बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आज मॉर्डन मार्केट स्थित रामचन्द्र एन्ड संस के मालिक खुश दयाल रूपेला ने आपदा प्रबंधन में सहायता हेतु जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशानुसार 51000 रुपये देने की स्वीकृति प्राप्त की है ।
खुश दयाल रूपेला द्वारा इस राशि से कोविड 19 के तहत जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री अथवा जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे । साथ ही अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को 10 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया ।