– दो महिला सहित तीन घायल ।
– एस.एन. श्याम

पटना । राजधानी पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत कंडाप तारनपुर पंचायत में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई ।इस गोलीबारी में दो महिला सहित 3 लोग घायल हो गए । गोलीबारी से कंडाप तारनपुर पंचायत में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित हुआ है । चुनाव परिणाम में कंडाप तारनपुर पंचायत से राजू सिंह मुखिया घोषित किए गए । ग्रामीणों ने बताया कि कंडाप तारनपुर पंचायत से ही संजीव कुमार उर्फ फौजी मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे जिनकी हार हो गई । चुनाव परिणाम घोषित होते ही संजीव कुमार हार से पूरी तरह बौखला गये और बृहस्पतिवार को गोपालपुर कंडाप बांध के नजदीक इंडियन बैंक के पास कई लोगों से मारपीट शुरू कर दी । जब लोगों ने इसका विरोध किया तो संजीव कुमार अपने कुछ समर्थकों के साथ गोलीबारी कर दी । इस गोलीबारी में गोपालपुर कंदर्प गांव के लव, अजीत कुमार, इंदु देवी, डोली कुमारी को हल्की चोट लगी और वे घायल हो गए । ग्रामीणों ने कंधार गोपालपुर गांव में दर्जनों राउंड फायरिंग की बात बताइए । वहां के मुखिया राजू सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि संजीव कुमार जो मुखिया प्रत्याशी थे उन्होंने हार को बर्दाश्त नहीं कर गांव में जमकर आतंक मचाया और गोलीबारी की है । राजू सिंह ने आरोप लगाया कि संजीव कुमार उनके घर पर भी चढ़कर गोलीबारी की । मुखिया ने इसकी सूचना गौरीचक थाना को दी है । इस मामले को लेकर मुखिया प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ फौजी से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे ।

वहीं दूसरी तरफ गौरीचक थाना प्रभारी लालमणि दुबे से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें मारपीट की सूचना मिली है । उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के लिए स्थानीय स्तर पर गौरीचक थाना के पदाधिकारी को भेजा गया है । गोलीबारी की घटना पूछे जाते हैं पर उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया ।