कांग्रेस को मिली कैलाश नाम की संजीवनी भाजपा को बहाना पड़ेगा पसीना
पूर्व चैयरमैन केलाश मैवाडा ने थामा कांग्रेस का दामन,
नगरपालिका चुनाव मे भाजपा की अब बिगड सकती है चुुुनावी गणित


राजसमंद (राव दिलीप सिंह ) जिले के आमेट नगर के शनिमहाराज रोड स्थित वाटीका मे रविवार दोपहर को नगरपालिका आमेट के 16 नवम्बर 2019 को प्रस्तावित वाडं पार्षदों के चुनाव की चर्चा को लेकर आहूत हुई नगर कांग्रेस कार्यकत्ताओं की बैठक मे नगरपालिका आमेट के पूर्व चेयरमैन एवं युवा नेता केलाश मेवाडा देवकीनंदन की अगवानी में बने कांग्रेस के सारथी बन अपने समथंको के साथ कांग्रेस पाट़ीं मे शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी को मिली संजीवनी तो भाजपा को बहाना पड़ेगा पसिना वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर,पूर्व विधायक गणेशसिह परमार,पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड,नगर अध्यक्ष शब्बीर बोहरा,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिक, पूर्व जिला उप प्रमुख मदनलाल गुर्जर सहित बडी संख्या मे पाट़ीं कार्यकत्ताओं ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर इन्दमल गेलडा, धूलचंद हीरण,हाजी मीरू खांन मंसुरी, नारूलाल रेगर,गायडसिह,प्रदीपसिंह राठौड,मनोहर खटीक,जहुर हुसैन शोरघर,प्रकाश खटीक,सुरेश सिह खिची,जसराज खटीक,आजाद शाह,फकरुद्दीन मंसुरी,मनोज बुनकर, अमीर मौहम्मद शोरघर,उंकारलाल माली,चन्दू चौधरी, घनश्याम सिह पंवार, ललित लोहार,हिम्मत खटीक आदि बडी संख्या मे पाट़ीं कार्यकत्ता उपस्थित थे।
वही दुसरी ओर केलाश मेवाडा के कांग्रेस मे शामिल होने से कार्यकत्ताओं मे भारी जोश एवं उत्साह पैदा हो गया। केलाश मेवाडा 30 नवम्बर 2009 से 5 दिसम्बर 2014 तक नगरपालिका मण्डल आमेट के चेयरमैन रह चुके है। मेवाडा के कार्यकाल के दौरान नगर मे हुए ढेरो विकास कार्यों को नगर की जनता आज भी याद करते नहीं थकती है। मिलनसार,लोकप्रिय एवं भामाशाह के रूप मे मेवाडा की पहचान आमेट क्षेत्र मे बनी हुई है। तथा नगर के सभी वग्र के लोगो की पंसद भी बने हुए है।
गौरतलब है कि मेवाडा के पिता स्व.चंपालाल जी मेवाडा भी सन् 1997 से 1999 तक नगरपालिका आमेट के चेयरमैन रह चुके है।


आमेट की राजनैतिक मे अब होगी बडी उथलपुथल…..
पूर्व चेयरमैन केलाश मेवाडा के कांग्रेस मे शामिल होने से अब तक आमेट क्षेत्र मे वर्षों से पिछड रही कांग्रेस को अब नया जीवन मिला है। कार्यकत्ताओं मे अपार उत्साह व जोश है। तथा मेवाडा समथंक अनेक कार्यकत्ता अब और कांग्रेस का दामन थाम सकते है।
भाजपा मे हुई बैचेनी…….
पूर्व चेयरमैन केलाश मेवाडा के कांग्रेस मे शामिल होने के समाचार मिलने पर अनेक भाजपा कार्यकत्ता सकते मे आ गये। तथा अब यह दबी जुबान से कहने लग गये की इस बार आमेट नगरपालिका मण्डल के हो रहे चुनाव काफी संघर्षशिल एवं रोमांचक रहेगे।
वहीं सूत्रों ने बताया की नगरपालिका बोडं के होने जा रहै चुनाव मे कांग्रेस का बहुमत आने पर पूर्व चैयरमैन केलाश मेवाडा ही नगरपालिका का चैयरमैन बन सकते हैं।
—————————————————-
