-3 पुर्व छात्रसंघ अध्यक्षो ने चुनाव में ठोकी ताल

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट नगरपालिका मण्डल के चुनाव में इस बार भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों में युवाओं का रहेगा बोलबाला दोनों ही पार्टियों ने ज्यादातर युवा प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है टिकट वितरण में 25 वार्डों के लिए 89, आवेदन फार्म हुए जमा ।

भाजपा ने जहां हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डिम्पल कंवर चौहान वह नगर युवा अध्यक्ष रमण कंसारा को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश सिंह खींची एवं घनश्याम मेवाडा के के साथ ही पूर्व चेयरमैन कैलाश मेवाडा को चेयरमैन का चेहरा घोषित करते हुए मैदान में उतारा है। वहीं सामान्य महिला वार्ड से युवा नेत्री टीना खटीक को मैदान में उतारा है।