बड़ी ख़ुशी की बात है कि इस बजट में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए 9,500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है इससे लगता है कि हर बुजुर्ग और किसान पर सरकार की नजर है। ।बजट में सरकार ने बैंक डिपॉजिट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बैंक जमा पर अब आपको 5 लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी। यानी बैंक में आपके 5 लाख रुपये रहेंगे बिल्कुल सेफ। बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा रकम आपको वापस मिल जाएगी, इतनी रकम सुरक्षित रहेगी। यह डिपॉजिटर सेंटिमेंट को बूस्ट करने की दिशा में अहम कदम है। इस ऐलान से खासतौर से सीनियर सिटिजंस को फायदा मिलेगा, जो अपने बुढ़ापे में डिपॉजिट इंटरेस्ट पर निर्भर रहते हैं।

पूर्व अध्यक्ष , वसई -विरार सीनियर सिटीजन एसोसिएशन
A /0 0 1 वेंचर अपार्टमेंट ,वसंत नगरी,वसई पूर्व ( जिला पालघर-401208) फोन/ wats app 9221232130