

नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “) । राजस्थान के अलवर जिले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। आयकर विभाग की टीम ने अलवर में मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री और गोदामों पर एक साथ छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम सुबह से ही राजन झिरिवाल के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 25 गाड़ियों में आयकर विभाग के 100 अधिक कर्मचारी और अधिकारी सर्च ऑपरेशन के लिए अलवर पहुंचे हैं। आयकर विभाग की टीम प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को अलवर जिले में आयकर विभाग की टीम ने मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री, अकाउंटेंट के घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। हालांकि, विभाग की ओर से इस कार्रवाई के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीम का कहना है कि इस छापामार कार्रवाई में बड़ी टैक्स चोरी में सफलता मिल सकती है। साथ ही आघोषित आय का भी खुलासा किया जा सकता है। अलवर जिले में गुटखा कारोबारी के घर आज सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई चल रही है और इसमें बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी इसमें शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मामा गुटखा व्यापारी का गुटखा और फूड के व्यापार के अलावा रियल स्टेट में भी बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग भी जांच पड़ताल कर सकता है। करीब 6 से 7 घंटों में राजन झिरिवाल के सात से आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगालने में लगी है और अभी भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
