विवाद से विश्वास -करदाता एवं आयकर विभाग के कर, ब्याज , शास्ति को लेकर विवाद में सरकार द्वारा बजट २०२० में जिस स्कीम की घोषणा की गयी थी. वो अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है.

बीकानेर में आयकर विभाग द्वारा एक बड़ी सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमे विभाग के सभी बड़े अधिकारी एवं टैक्स बार , व्यापारी लोग शामिल हुए. मुख्या आयकर आयुक्त श्री शिशिर झा एवं प्रधान आयकर आयुक्त श्री नरेंद्र कुमार विशेष रूप से जोधपुर से यहाँ शामिल होने आये. अपील आयुक्त श्रीमती संचिता कुमार , अतिरिक्त आयुक्य श्री अरविन्द कुमार सहित, आयकर अदिकारी प्रमोद देवरा, प्रदीप पारीक ,हनुमान शर्मा , ललित छाबरा ने सेमिनार में शिरकत की,स्कीम पर सयुक्त आयकर आयुक्त श्री संजीव कृष्ण शर्मा ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की.मुख्या आयकर आयुक्त श्री शिशिर झा एवं नरेंद्र कुमार ने करदाताओं की शंकाओ का निवारण किया.सेमिनार में बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़, नोखा से आये करदाता एवं सलाहकार थे. बीकानेर से सीए इन्दरमल सुराणा, सुधीश शर्मा,सोहन लाल बैड,बृजगोपाल दैया,सुरेश ओझा ,गणेश शर्मा,नवीन डागा,मानक कोचर.सहित सभी वरिस्थ सलाहकार उपस्थित थे.ऋचा लूणिआ धन्यवाद दिया.