– केन्द्रीय आयुष मन्त्री सर्बानंद सोनोवाल का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के यू जी और पीजी छात्रों तथा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने संस्थान कुलपति प्रो. संजीव शर्मा के सानिध्य में भव्य स्वागत किया।
– भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी में केंद्रीय आयुष मन्त्री ने किया शुभारंभ
जयपुर। केंद्रीय आयुष मन्त्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय जयपुर में गरिमामय समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश में भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ साठ साल से ज्यादा की आयु के वरिष्ठ स्त्री पुरुषों और फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को “गुडुची धनवटी”आयुर्वेद औषधि एवम “गिलोय” के पौधों का विनम्रता पूर्वक वितरण कर किया। केंद्रीय मन्त्री ने संस्थान परिसर की स्वच्छता के लिए संस्थान कुलपति और स्टाफ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सोनोवाल ने संस्थान चिकित्सक प्राध्यापकों, छात्रों और कर्मचारियों से भी विशेष रूप से मुलाकात की। संस्थान प्रमुख प्रो. शर्मा, उपनिदेशक प्रो. आर. के. जोशी ने केंद्रीय आयुष मन्त्री सोनोवाल को राजस्थानी साफे, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थान कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने केन्द्रीय आयुष मन्त्री का आयुर्वेद छात्रों को एम्स नई दिल्ली के मेडिकल छात्रों के बराबर इंटर्नशिप भत्ता देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्रों में अधिक उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी, तथा कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संस्थान हार्दिक आभार व्यक्त करता है कि संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय बना आयुर्वेद के क्षेत्र में गहन रिसर्च का अवसर दिया और मई 2021 से आयुष मंत्रालय में केंद्रीय कैबिनेट और राज्य मन्त्री को कार्यभार दे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को विशेष महत्व दे रहे हैं। प्रो शर्मा ने केंद्रीय आयुष मन्त्री का अतिअल्प समय में संस्थान का गहन दौरा करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अगली बार जब आप राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान आएंगे तो संस्थान ज्यादा तैयारियों के साथ आपको आयुर्वेद की प्रगति से अवगत कराएगा। समारोह का संचालन एनआईए के पीआरओ और कार्यक्रम संयोजक डॉ. सीआर यादव कर जानकारी दी कि संस्थान आजादी के अमृत महोत्सव के समय साल भर आयुर्वेद और योग को जन जन तक पहुंचाएगा। केंद्रीय आयुष मन्त्री सोनोवाल आयुर्वेद और योग से हर भारतीय को लाभान्वित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में योग द्वारा भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ावा दिया है अब आयुष मंत्रालय योग गुरुओं, छात्रों एवम जनसहयोग से सम्पूर्ण भारत में योग का प्रचार प्रसार करेगा।