

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी (एनआईए) असाध्य रोगों के निदान के लिए भी अब ज्यादा अग्रसर हो रहा है, एनआईए कुलपति प्रो. संजीव शर्मा व प्रो वीसी प्रो. मीता कोटेचा पूरी टीम के साथ राजस्थान में इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ शरद पोर्टे व डॉ सर्वेश अग्रवाल ने बताया कि एनआईए आयुर्वेद अस्पताल में वर्ष 2018 से कैंसर रोगों का भी ईलाज शुरू किया गया है, आयुर्वेद ईलाज से कैंसर रोगियों को काफी फायदा हो रहा है। एनआईए द्वारा आज आयुर्वेदिक दवाओं से कैंसर के ईलाज हेतु धन्वन्तरी एनोरेक्टल हॉस्पिटल, श्रीगंगानगर में आयोजित कैम्प में ऑरल कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर, लिवर कैंसर, ब्रेन कैंसर, कोलन कैंसर के 35 रोगियों की चिकित्सा की गई। डॉ. शरद पोर्टे, डॉ. सर्वेश अग्रवाल और पीजी अध्येता डॉ. रहीश अली,डॉ. रिंकेश बिश्नोई, डॉ पूजा वर्मा, डॉ किरण झा तथा धन्वंतरी एनोरेक्टल हॉस्पिटल के डॉ अजय जलंधरा ने अपनी सेवाएं दी।