बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस )। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा अल्प आय वर्ग के पुलिस कार्मिकों के पारिवारिक सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित सिलाई कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार ने कहा कि आज शिक्षा, खेल, विज्ञान सहित प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं को और अधिक अवसर मिलें, ऐसे प्रयास किए जाएं। उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए आरसेटी द्वारा किए गए नवाचार को अर्थपूर्ण बताया तथा कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा अर्जित ज्ञान का प्रायोगिक जीवन में उपयोग किया जाए, जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि आज के दौर में ऐसे कार्यक्रम बेहद प्रासंगिक हैं। इनसे महिलाओं को सीखने के नए अवसर प्राप्त होंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
श्रीमती वर्षा तनु ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई की विभिन्न विधाओं के बारे में बताया गया। आरसेटी के सहयोग से आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
लीड बैंक अधिकारी मदन मोहन लाल पुरोहित ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ। इसमें 29 महिलाओं ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
लोक गायिका भारती जोशी ने लोक संस्कृति से सराबोर गीतों की प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट रहने वाली प्रशिक्षणार्थियों इशिका, माया और बनास को पुरस्कृत किया गया। महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाए सीखे गए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल सहाय, लीड बैंक उप प्रबंधक कृष्ण कुमार, अर्चना सहाय, सुनीता पुरोहित, सना मिर्जा शशि बाला शर्मा, कपिल पुरोहित आदि मौजूद रहे।