बीकानेर। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संचालित “प्रोजेक्ट भारत” के डायरेक्टर स्वामी डॉ वामदेव ने कहा कि व्यक्ति के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक का विकास करना आवश्यक है। स्वामी वामदेव ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित संस्था के बीकानेर केंद्र के भवन में आयोजित विशेष मिटिंग में संस्था के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। संस्था के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि स्वामी वामदेव ने प्रोजेक्ट भारत को व्याख्यायित करते हुए कहा कि हमारा कांपीटिशन मोबाईल से है और हमारे देश में आज मोबाईल घर घर तक पहुंच गया है। हमें इसी मोबाईल के जरिए ही हमारे प्रोजेक्ट भारत के उद्देश्यों और लक्ष्यों को बेधना है। स्टेट लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल व तहसील लेवल स्तर की कमेटियों के माध्यम से दिसम्बर 2020 तक 35 लाख कार्यकर्ताओं को प्रोजेक्ट भारत से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर सेवा योद्धाओं को तैयार कर उनके द्वारा प्रत्येक गाँव में प्रतिनिधियों को तैयार किया जाएगा। इन प्रतिनिधियों द्वारा गांवों में प्रत्येक व्यक्ति तक आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों के प्रति सजगता और समर्पण का सतत प्रयास किया जाएगा। प्रोजेक्ट भारत से देश के कोई भी नागरिक जुड़ सकते हैं।