बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस ) ।आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। ट्रांसपोर्ट गली स्थित कथूरिया भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संस्था की राजस्थान स्टेट टीचर्स कॉर्डिनेटर मीतू शर्मा ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग जीवन को परिभाषित करने का माध्यम है। उन्होंने उपस्थित संभागियों में उत्साह का संचार करने वाले अनेक उदाहरण दिए।
आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित दिव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत ने भजनों की सुमधुर और प्रभावी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित संभागियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सुश्री प्रिया शर्मा ने भी दो भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। साधना सारस्वत, आशी जैन, डॉ राजकुमार भटनागर व पंकज भटनागर इत्यादि ने कोरस सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के संयोजक राजेश मुंजाल और सी ए सुधीर भाटिया ने बताया कि हिमांशु किंगर, अजय खत्री, खुशाल खत्री, प्रकाश शर्मा, मनीष गंगल, शीला चौधरी, भागीरथ राजपुरोहित, विवेक गुप्ता, तिलोक सोनी, जानकी वल्लभ पुरोहित इत्यादि ने कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।