– दो पुस्तकों का होगा लोकार्पण

बीकानेर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा प्रति वर्ष प्रदान किया जाने वाला “आर्यबंधु  सम्मान” एडवोकेट महेंद्र जैन को दिया जाएगा । शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि 17 जनवरी को अपरान्ह चार बजे नागरी भण्डार की सुदर्शनाकुमारी कला दीर्घा में एक भव्य आयोजन में स्व.भंवरलाल स्वर्णकार “आर्यबंधु” की एक सौ एक वीं जयंती के अवसर पर यह सम्मान एडवोकेट महेंद्र जैन को प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक कथाकार अशफाक कादरी ने बताया कि 17 जनवरी को कला दीर्घा में दो पुस्तकें राजस्थानी से हिन्दी में अनुवाद “मौन के दृष्य” अनुवादिका प्रमिला गंगल और जीवनी परक आलेखों पर राजाराम स्वर्णकार द्वारा लिखी गई पुस्तक “जिन क़दमों ने रचे रास्ते-2 का भव्य लोकार्पण किया जाएगा । रंगकर्मी बी.एल.नवीन ने बताया कि कार्यक्रम कोरोना गाईड लाइन के अनुसार होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार लूणकरण छाजेड़ करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार भवानीशंकर व्यास “विनोद”, विशिष्ट अतिथि उपन्यासकार आनन्द कौर व्यास होंगी । पुस्तकों पर पत्र वाचन डॉ.इन्द्रा व्यास एवं डॉ.रेणुका व्यास करेंगी | पाठकीय टीप संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र जोशी करेंगे । मंच संचालन डॉ.नासिर जैदी करेंगे ।