हर्षित सैनी
रोहतक, 7 फरवरी। छात्राओं के शैक्षणिक उत्थान, उनके व्यक्तित्व के सर्वांगिण विकास, छात्राओं के लिए कॅरियर मार्गदर्शन तथा उनके लिए रोजगार के अवसर जुटाने के लिए आज महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के इंटर्नल क्वालिटी एस्युरेंस सैल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमकेजेके महाविद्यालय की प्रगति यात्रा के भविष्य के रोड मैप पर मंथन किया गया।
इस बैठक में बतौर विशिष्ट आमंत्रित शामिल बीपीएस महिला विवि, खानपुर कलां के डीन प्रो. संकेत विज, सेवानिवृत प्राचार्या डा. संतोष मुदगिल, सेवाविृत ब्रिगेडियर एमएस हुड्डा तथा एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने महाविद्यालय में गुणवत्तापरक प्रक्रियाओं को लागू करने बारे अहम सुझाव दिए।