

जयपुर। इन्टर डिस्कॉम तबादला मुख्यमंत्री स्तर निर्णय होने के चलते नहीं हो पा रहा है। समाधान इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों का कहना कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य सरकार इन्टर डिस्कॉम तबादला कि समस्या का समाधान नहीं कर देंती इसी के चलते बिजली कार्मिक विपरीत परिस्थितियों में भी बैठें हैं। धरनें स्थल से बिजली कार्मिक पिछें हटने को तैयार नहीं बढ़ती गर्मी में भी इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का धरना-प्रदर्शन लगातार 34वें दिन भी जारी रहा, विधायकों के आवासों के बाहर पर 45 डिग्री तापमान होने के कारण कुछ कर्मचारियों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। बाबजूद राज्य सरकार विद्युत कर्मचारियों की इंटर डिस्कॉम तबादले की मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध मे विधायकों व मंत्रीयो भी सिफारिश कर चुके हैं, परन्तु समाधान नहीं हो पा रहा है। धरना दें रहें इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीना ने बताया कि जब सभी विभागों में तबादले हो सकतें हैं, तो फिर बिजली कार्मिकों के इन्टर डिस्कॉम तबादले क्यों नहीं, जबकि लाडनूं अन्तरण स्कीम के तहत पूर्व में कुछ कार्मिकों को जोधपुर डिस्कॉम से अजमेर डिस्कॉम में विकल्प पत्र लेंकर किया जा चुका है।