

जयपुर। इंटर डिस्कॉम तबादले की मांग को लेकर बिजली कार्मिकों का रामकेश मीणा के नेतृत्व में गांधी नगर विधायकों आवास के बाहर अनिश्चित कालीन धरना 98 दिन भी जारी है। बतादे 18 जुलाई को इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान ने हजारों कार्मिकों ने तबादले की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया था। उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर टाइमबोंड तबादले नीती बनाने पर इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति के साथ सहमति बनी थी मगर ऑडर न होने की वजह से कर्मियों को कोई राहत नहीं मिली है। इन्टर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के अध्यक्ष रामकेश मीना का कहना है जबतक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक जयपुर में धरना जारी रहेगा।