

वैशाली सैनी
रोहतक, 25 जून। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंतिम वर्ष व री-अपीयर के छात्रों को परीक्षा देने में संभावित दिक्ततों को लेकर बिना परीक्षा के छात्रों को प्रथम व द्वितीय वर्ष की तरह अगली कक्षाओं में प्रमोट करने के मामले में आईएसओ का संघर्ष रंग लाया है।
इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेन्टस ओर्गेनाईजेशन (आईएसओ) के प्रदेश प्रवक्ता व छात्र नेता अरविन्द गोस्वामी ने यह दावा करते हुए कहा है कि अब हरियाणा के सभी विश्वविद्यालय के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा। मंगलवार को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार ने पत्र जारी कर इसकी पुष्टि की है।


छात्र नेता अरविन्द गोस्वामी ने छात्रों की आवाज बुलंद करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया व आई एस ओ के राष्ट्रीय प्रभारी भाई अर्जुन सिंह चौटाला जी को छात्रों ने समस्या से अवगत कराया। जिन्होंने छात्रों की मांग को अभय चौटाला के समक्ष रखा। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बार-बार इस मुद्दे से अवगत कराया था। परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रयास किया।


