(सुधांशु कुमार सतीश )राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) ने मुंबई में जाने-माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर पिछले रात हुए हमले की कड़ी निंदा की है। श्री गोस्वामी ने एक साहसी और स्पष्टवादी पत्रकार होने की प्रतिष्ठा अर्जित की है। कोई उससे सहमत या असहमत हो सकता है, लेकिन कोई भी उसे अनदेखा नहीं कर सकता। उन्हें भारतीय पत्रकारिता में कई नए शब्दों को गढ़ने का श्रेय दिया जाता है, जैसे “टुकडे टुकडे गैंग” ’और “लुटियंस मीडिया” ।

वह पत्रकारिता जगत के एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरे हुए हैं ।
IFWJ के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार इस घटना की पूरी समुचित जांच कर अपराधियों पर कड़ी करवाई करे । श्री गोस्वामी पर हमला असहनीय है क्योंकि यह भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है । जिसका समाज के हर वर्ग द्वारा अपनी पूरी ताकत से विरोध किया जाना चाहिए