बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस-इंडियन यूथ पावर की बैठक का आयोजन गांधी पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद शहजाद खान भुट्टो थे कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन युथ पावर के सरंक्षक अब्दुल रहमान लोदरा ने की ।इंडियन यूथ पावर की प्रदेश अध्यक्ष महिला सन्तोष पडीहार ने कहा कि हमे covid 19 को लेकर सोशल डिस्टेन्स और दो गज की दूरी मास्क लगाने को कहा तथा सामजिक दूरी बनाने की बात कही।प्रदेश अध्यक्ष अविनाश राठौड़ ने कहा कि हम मीटिंग महीने में एक बार करने और कार्यो की समीक्षा करने की बात कही ।

पार्षद शहजाद भुट्टो ने कहा कि मुझे कार्यक्रम में मान सममान दिया उसका में धन्यवाद देता हूँ संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता बताया और जन हित के मुद्दो को लेकर इंडियन यूथ पावर समय समय पर कार्य करने की आवश्यकता है ।सरंक्षक अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा कि हमारे सभी साथियों को ट्वीटर और फेसबुक पर सोशल मीडिया से जुड़ने का आह्वान किया ।इस मौके पर मीडिया सह प्रभारी पवन पडीहार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपक राजपुरोहित, मुरली पन्नू देहात अध्यक्ष, मनोहर चांवरिया, भवानी शंकर शर्मा, आदि उपस्थित थे ।

You missed