-इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड में शिरकत करेंगी शिल्पा शेट्टी

-बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करेंगी 100 अचीवर्स को सम्मानित

जयपुर -अजय सिंह (चिंटू)।30 जून को आयोजित होने जा रहे इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुके 100 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। राजा पार्क स्थित क्लब एल-डोराडो में इवेंट का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अजय जैन, हुकुम सिंह कुंपावत सहित आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर और अंबालिका शास्त्री ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों को साझा किया। इस दौरान इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड की ब्रांड एम्बेसेडर एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता, क्लब के ओनर नीरज शर्मा और जेडी माहेश्वरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हुए लाइव म्यूज़िक गाला का शहर के कई जाने माने इनफ्लुएंसर्स, डिज़ाइनर्स, मॉडल्स और एंटरप्रिन्योर ने आनंद उठाया। इस दौरान रिंकू सिंह गुर्जर ने बताया कि देशभर से चुने गए 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सेलिब्रिटी गेस्ट और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कार्यक्रम में चार चांद लगाने के साथ ही सभी अचीवर्स को ट्रॉफी देते हुए सम्मानित करेंगी। ये सभी 100 अचीवर्स का विभिन्न कैटेगरीज, जैसे फैशन,एजुकेशन, बिज़नेस, आर्ट एंड कल्चर, मेडिकल, ज्वेलरी, ब्लॉगर, एफ एंड बी, डिफेन्स जैसी कैटेगरीज में चयन किया गया है।आईआईएए का ये दूसरा सीजन होगा जिसके फर्स्ट सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की थी।