बीकानेर,ओम एक्सप्रेस-इंदिरा गांधी नहर के किसानों को गुरुवार 6 अगस्त शाम 6 से 9 सितंबर शाम 6 बजे तक लगातार चार समूह में पानी मिलता रहेगा। सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त छगनलाल श्रीमाली द्वारा हनुमानगढ़ जून के मुख्य अभियंता की ओर से चार समूह की बारी के भेजे गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। आयुक्त ने किसानों से उपलब्ध नहरी पानी का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की अपील की।

You missed