-इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के 06 सदस्यों को 510 किलोग्राम गांजा, 01 आयशर कैंटर, 01 अर्टिगा कार( कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रूपये) व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार
इटावा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में SOG टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के 06 सदस्यों को 510 किलोग्राम गांजा, 01 आयशर कैंटर, 01 अर्टिगा कार व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारीदेते हुए बताया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सघनता से चैकिंग की जा रही थी।
अभियान के क्रम में चैकिंग कर रही एसओजी एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि टी0टी0 तिराहे की ओर कुछ व्यक्ति एक आयशर कैंटर व एक नीले रंग की अर्टिका कार से तस्करी हेतु गांजा लेकर आ रहे है तथा उनके पास अवैध असलहा भी है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए टी0टी0 तिराहे के पास बैरीकेटिंग कर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक नीले रंग की अर्टिका कार व एक आयशर कैंटर आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त गाडी व कैंटर सवार व्यक्तियों द्वारा गाडियों को न रोकते हुए भागने का प्रयास किया गया जिनका पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछा कर घेर लिया गया । अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर गाडी सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल- बाल बची और पुलिस टीम द्वारा स्वंय का बचाव करते हुए दोनो गाडियों को चारों तरफ से घेरकर रोक लिया गया जिनमें सवार कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपए नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नामअमित पुत्र महेश निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटा. रविन्द्र कुमार उर्फ रवि पुत्र रघुवीर सिहं निवासी खिरारी थाना राया जनपद मथुरा मनवीर पुत्र धर्मवीर निवासी तम्बगा थाना राया जनपद मथुरा दिनेश कुमार पुत्र बच्चू सिहं निवासी अनौरा थाना राया जनपद मथुरारमाकान्त पुत्र बच्चू सिहं निवासी सिहौरा थाना जमुनापार जनपद मथुरा पवन पुत्र देवीचरन निवासी भद्रबल थाना मांट जनपद मथुरा बताया तलाशी के दौरान के पास से 17 पैकट गांजा (510 किग्रा ) 01 आयशर कैंटर यूपी 85 एटी 094401 अर्टिगा कार यूपी 85 बीएम 771 02 तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 315 बोर02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद की गई है
*

