इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी ने मनाया फागोत्सव - OmExpress

अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा “अल्हड़” फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । हंसी मजाक , उल्लास से भरपूर कार्यक्रम में सदस्यों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ।
सभी सदस्यों का ठकुराइन कनक लता और राजेश्वरी राठौड़ आमंत्रित अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया ‌। उनके साथ मधुलिका, प्रिया, डॉ सीमा नरूका, रीमा, संगीता, अपराजिता राठौड़ ने सबका गुलाब की पंखुड़ी और गुलाल के टीके के
साथ स्वागत किया । अध्यक्ष निर्मल परिहार और महासचिव
कुंजबिहारी लाल ने आयोजन के लिए राठौड़ परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की । विजय शर्मा ने होली के अवसर पर सभी सदस्यों को चुट्टीले टाइटल्स देकर हंसाया ।
डॉ लाल थदानी, कमल शर्मा, लता शर्मा, उषा मित्तल, रश्मि मिश्रा, दलजीत सिंह, हेम चंद गहलोत, नीरज मिश्रा, लता लख्यानी, हनीफ मोहम्मद, लक्ष्मण चैनानी, मंजू चैनानी, सरला शर्मा, कुमकुम जैन, महेश लौंगानी, राकेश परिहार, राजेश टेकचंदानी, किशन बदलानी ने एकल, युगल और समूह गान की प्रस्तुतियां दी । डॉ दीपा थदानी, प्रणय नंदी, भारती नंदी, मंजू, महेंद्र पाल सिंह राठौड़, महिपाल सिंह, पृथ्वी पाल, लक्ष्य दीप, प्रिया राठौर , युवराज सिंह, शुभांशी राठौड़, समुंदर सिंह राजावत, अनीता राजावत, राखी तोमर, चंद्रकांता पवार, रिटिशा राठौड़ आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे । डॉ लाल थदानी ने राठौड़ परिवार को व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया । गोपेंद्र राठौड़ ने सभी को धन्यवाद दिया ।