-उर्मिला भाया ने क्लब के 18 वर्ष के कार्यो की दी जानकारी
बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ )। नए सत्र की नई अध्यक्ष सुलेखा जैन के अनुसार इनरव्हील क्लब का पदभार ग्रहण समारोह कोटा रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में उल्लासपूर्ण माहौल में सानन्द सम्पन्न हुआ। अनूठे अंदाज में गीत संगीत के साथ सभी अतिथियों को मंच पर लाया गया।
नव नियुक्त सचिव कृष्णा राठौर ने बताया कि मुख्य अतिथि की भूमिका जिला प्रमुख उर्मिला जी जैन ने निभाई।
कोषाध्यक्ष दिव्या जैन ने बताया कि कोटा से पधारी इंस्टालेशन ऑफिसर,डिस्ट्रिक्ट ई.एस.ओ. स्वाति गुप्ता विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा सरस्वती मां की तस्वीर पर माल्यार्पण व कैंडल प्रज्वलन से हुआ। स्वागत नृत्य इनरव्हील परिवार की नन्ही बालिकाओ नव्या मारू व दिष्टिता मारू एवं स्वागत गान क्लब की नीतू गुप्ता व सीमा सिंह की मधुर आवाज में फिल्मी धुन पर किया गया।
नवीन अध्यक्ष, सचिव तथा सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला, तिलक से भावभीना स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष त्रिशला जैन व शिल्पा गर्ग द्वारा अपने पूरे वर्ष के उत्कृष्ट कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी कार्यो में सहयोग के लिए जिला प्रमुख उर्मिला जैन, चार्टर प्रेसिडेंट ललिता टोंग्या, मृदुला मारू, चित्रा जैन, बिंदु मारू, अनिता सेठी आदि को सम्मानित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री ने आगामी वर्ष की सेवा व सामाजिक योजनाओ से पूरे सदन को अवगत कराया व विभिन्न कार्यो के लिए सभी सदस्यो को साथ लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाकर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
अध्यक्ष सुलेखा जैन, कृष्णा राठौर व सभी कार्यकारिणी सदस्यो को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा माला तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
रोटरी क्लब, लायनेस क्लब, जेसीआई व अन्य संस्थाओं से पदाधिकारियों का भी क्लब द्वारा स्वागत किया गया। कोटा से पधारी स्वाति गुप्ता का संक्षिप्त परिचय ललिता टोंग्या द्वारा दिया गया।
अपने उदबोधन में स्वाति गुप्ता ने इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब के बारे में सबको जानकारी दी। इस वर्ष की इनरव्हील थीम के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि महिला क्लब होने पर भी पुरुष संस्थाओं से आगे है। मुख्य अतिथि का परिचय बहुत ही साहित्यिक अंदाज में चित्रा जैन द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि पद का निर्वहन कर रही उर्मिला जैन ने अपने क्लब के 18वर्ष के सेवा कार्यो की पूरी जानकारी दी कि कैसे एक-एक पायदान चढ़कर आज क्लब ने सबके सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होनें क्लब हित मे सदैव तत्पर रहने हेतु सभी को आश्वस्त किया।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संचालन कर रही बिंदु मारू को जाता है ओर इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष सुलेखा जैन द्वारा एक बच्ची को गोद लेकर आजीवन उसकी पढ़ाई व अन्य खर्च वहन करने का वृहद सेवा कार्य किया। खुशबू जो कि 12 कक्षा में अध्ययनरत है, उसे साइकिल व सिलाई मशीन भेंट की गई जिससे कि वह पढ़ाई करते हुए परिवार की आय, सहायता हेतु सिलाई कर सके। खुशबू एक गरीब परिवार की बच्ची है। उसने अभी पॉलीथिन हटाने के लिए जीरो वेस्ट से बहुत से थेले बनाये है।
अंत मे जुलाई माह में जन्मे सदस्यो का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। क्लब की वरिष्ठ सदस्य रेखा अग्रवाल को भी माला तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। सुशीला बंसल, सुनीता यादवेंद्र, मृदुला सोनी, चन्दा ठाकुरिया, सुमन गोयल, प्रेरणा शर्मा, द्वारिका नागर, सीमा अग्रवाल, मीना अरोड़ा, विनीता विजय, ममता, प्रिंसी टक्कर, आराधना ओझा, पूर्णिमा शर्मा, मंजू बन्सल, रजनी गर्ग, रेखा दाधीच, चारू गुप्ता, सुधा गोयनका आदि ने कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाई।