बीकानेर 21 मई। को शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बीकानेर के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी के साथ विभाग के प्रदेश महासचिव नासिर तंवर,मेहबूब रंगरेज,अलिमुदिन जामी,यासीन ने ईदगाह में नमाज की जगह घर में ही अकेले नमाज ए नफ्ल,
सोशल दूरी का पालन करते हुए पढ़ने की जागरूकता की मुहिम के तहत मोहल्ला दमामियान में अभियान चलाया।
इसी क्रम में विभाग के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम सुनीता चौधरी से मिलकर ईद पर विशेष निर्देश जारी करने की भी मांग की।एडीएम ने विभाग की मुहिम को सराहनीय बताया।