“ईद-उल-फित्र मुसलमानों (Muslims) का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमज़ान (Ramzan) के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है. भारत में ईद का चांद दिख गया है कल पूरे देश ईद मनाई जाएगी.”
जयपुर। रमज़ान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया. इसके साथ ही ईद के चांद (Moon) का दीदार हो गया है. देशभर में कल यानी सोमवार को ईद-उल-फित्र (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि ईद का चांद दिख गया है और पूरे देश में 25 मई को ईद मनाई जाएगी.मुसलमानों के लिए ईद-उल-फित्र का त्योहार सबसे बड़ा होता है, जो रमज़ान के एक महीने पूरे होने के बाद मनाया जाता है. ईद-उल-फित्र का त्योहार रमज़ान के 29 या 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर मनाया जाता है. सऊदी अरब, यूएई समेत तमाम खड़ी देशों में ईद शनिवार को मनाई गई। वहीं, भारत में केरल और जम्मू-कश्मीर राज्य में भी रविवार कोही ईद मनाई गई..

-: कोरोना वायरस ने किया ईद का रंग फीका
ईद-उल-फित्र (Eid-Ul-Fitr) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से बचने के लिए जारी रखे गए लॉकडाउन (Lockdown) में सभी अपने घरों में ही इस पर्व को मनाएंगे. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, साल में सबसे पहले जो ईद आती है, उसे ईद-उल-फित्र या मीठी ईद कहते हैं. इसे सेवइयों वाली ईद भी कहा जाता है.

-: क्यों कहते हैं मीठी ईद
ईद-उल-फित्र (Eid-Ul-Fitr) को मीठी ईद भी कहते हैं, क्योंकि रोजों के बाद ईद-उल-फित्र पर जिस पहली चीज का सेवन किया जाता है, वह मीठी होनी चाहिए. वैसे मिठाइयों के लेन-देन, सेवइयों और शीर खुर्मा के कारण भी इसे मीठी ईद कहा जाता है…।। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद….
ईद का यह त्यौहार रोज़ेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। ईद हमें आपसी भेदभाव मिटाकर मज़लूमों, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने की सीख देती है।
ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें।
मुस्लिम भाईयों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा करें। नमाज़ के बाद खुदा की बारगाह में कोविड-19 महामारी के खात्मे और संक्रमित लोगों की शिफा के लिए दुआ करें। #EidUlFitr #EidMubarak
अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री राजस्थान

You missed