बीकानेर।अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर बीकानेर सहित बीकानेर के अन्य महाविद्यालयों में एमबीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है
–इन ब्रांचों पर होंगे एडमिशन:
ईसीबी की एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा यादव ने बताया कि एमबीए की पांच ब्रांचों : फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, उद्यमिता, व डाटा साइंस विषयों में ईसीबी के एमबीए में 60 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया चालू है ।
– यह है एडमिशन प्रक्रिया :
एमबीए के प्रवेश प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की और से इस वर्ष आरमेप -2020 (राजस्थान मैनेजमेंट एडमिशन प्रोसेस) के जरिये किसी भी विषय में स्नातक किये विद्यार्थी के परिणाम के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गयी है l स्नातक में सामान्य वर्ग के विद्यार्थी के 50% व एससी, एसटी, व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी के 45% होना अनिवार्य है l इसकी सम्पूर्ण जानकारी आरमेप-2020 की वेबसाइट के साथ ही ईसीबी की वेबसाइट www.ecb.ac.in पर भी मुहय्या करायी गयी है l अभ्यर्थियों को 1250 रूपए शुल्क के साथ आरमेप की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा l
– इन्होने ये कहा :
एमबीए में एडमिशन प्रक्रिया जारी है, कोरोना महामारी शिक्षा जगत में नई चुनोतियाँ लेकर आया है, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व प्लेसमेंट प्लेटफार्म तैयार कर ऑनलाइन शिक्षा हेतु ईसीबी तैयार है l – डॉ. जय प्रकाश भामू, प्राचार्य, ईसीबी*