बीकानेर।अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय व कर्मा बाई जाट महिला संस्थान के सहयोग से एनएसएस एवम स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर द्वारा ईसीबी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ मनोज कुरी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के डॉ कुलदीप मेहरा (सह निदेशक) के नेतृत्व में 15 सहयोगियों की टीम ने रक्त दान की प्रक्रिया को अंजाम दिया।
शिक्षकों एवं छात्रों ने बढ़ चढ़ कर इस शिविर में भाग लिया।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी द्वारा शिविर को प्रोत्साहन दिया गया।
डॉ प्रीति नरूका, कोऑर्डिनेटर छात्र गतिविधि केंद्र, डॉ प्रवीण पुरोहित , हेड एनएसएस, डॉ अभिषेक पुरोहित , डॉ ममता शर्मा पारीक, डॉ रूमा भदौरिया व डॉ गायत्री शर्मा की अगुवाई में शिविर का आयोजन किया गया।
कर्मा बाई जाट महिला संस्थान की ओर से संस्थापक अलका चौधरी , जिला अध्यक्ष भंवरी ठोलिया, अध्यक्ष मोनिका चौधरी, सचिव वीणा गुप्ता, महा सचिव रजनी चौधरी, योग प्रमुख अपराजिता चौधरी शिविर में उपस्थित रहे।
छात्रों में ऋषि मोहले, समीर रावत, कुसुम सिहाग, सौम्या तोमर, दिव्यांशी पारीक, अभिषेक सिंह भाटी,जोएल वशिष्ठ, दुष्यंत सिंह, दीपेश, अजयपाल ने शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
शिविर में 70 से अधिक शिक्षकों और छात्रों ने रक्तदान किया और समाज सेवा में अपना योगदान दिया।