जयपुर,। अब जैसे जैसे लोकतंत्र के पर्व 25 नवंबर की तिथि नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों में चुनावी सरगर्मियां प्रति मिनट द्रुत गति से बढ़ती जा रही है ।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के उच्च शिक्षा प्राप्त लोकप्रिय नेता राजेन्द्र मोदी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नाम लिखा आवेदन लोकसभा अध्यक्ष अर्चित गोयल को सुपुर्द कर झोटवाड़ा विधानसभा व सिविल लाइन विधानसभा दोनों के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी ।
अर्चित गोयल (गुप्ता) ने बताया कि राजेंद्र मोदी एक सर्वप्रिय समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, एडवोकेट व डिजर्विंग कैंडिडेट है । वे ज़िला जयपुर के मीडिया प्रभारी भी हैं और लाइव टी वी चैनलों में आयोजित डिबेट में आप नेता के रूप में आम आदमी पार्टी का पक्ष जोश और जुनून के साथ निष्पक्षता एवं निर्भीकता के साथ रखते आ रहे हैं । अर्चित गुप्ता ने बताया कि हाई कमान के निर्देशानुसार प्रत्याशियों के बायो डाटा कलेक्ट कर हाई कमान को फीड बैक के साथ भेज दिए जायेंगे । टिकट किसको और कहां से दिया जाना है, इसका अंतिम निर्णय हाई कमान को ही करना है ।