जयपुर।अपनी जान पर खेलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले तथा इसके उन्मूलन में उत्कृष्ट व सराहनीय भूमिका का निर्वहन करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, समाजसेवियों, एनजीओ, मीडियाकर्मियों एवं राज्य कर्मचारियों को राज्य सरकार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी ।

कोरोना की समाप्ति के बाद इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा । संभवतया आगामी 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र देकर लोगो को सम्मानित किया जाए । राजस्थान पहला प्रदेश होगा जो कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की योजना बना रहा है ।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल सरकार कोरोना से जूझ रही है । इस महामारी के समाप्ति के बाद योजना का प्रारुप तैयार कर सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा । अभी यह तय नही हुआ है कि राज्य सरकार केवल प्रमाण पत्र देगी या साथ मे पारितोषिक के रुप मे नकद राशि भी प्रदान की जाएगी ।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों मैंने मुख्यमंत्री सहित अनेक सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि प्रशस्ति पत्र प्रदान करने से लोगो का उत्सावर्द्धन होगा जिससे भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोग और अधिक उत्साह के साथ सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा का कार्य करेंगे । पत्र की प्रति संलग्न है ।