– आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग


बीकानेर,आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा दूसरे दिन लालगढ़ कार्यशाला, लालगढ़ स्टेशन, सूरतगढ़ स्टेशन, हनुमानगढ़ स्टेशन सहित कई अन्य स्टेशनों पर प्रदर्शन किया गया । 	
महामंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ राष्ट्रहित, उद्योग हित के साथ– साथ रेलकर्मियों के हितों को सर्वोपरि रखता है और रेलकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए बढ़ –चढ़ कर कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।  इसी सन्दर्भ में संघ रेलकर्मियों के वेतन-भत्तों में समयानुसार संशोधन के लिए केंद्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन की मांग करता है। कर्मचारियों के वेतन, भत्ता आदि में समयानुसार संशोधन हेतु प्रत्येक 10 वर्ष पर वेतन आयोग का गठन आवश्यक है। वेतन आयोग की मांग के समर्थन में संघ द्वारा दिनांक 19.01.2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया जाएगा और महाप्रबंधक/मंडल रेल प्रबंधक/मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के माध्यम से प्रधानमन्त्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर हजारों की संख्या में रेलकर्मियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
