बीकानेर।मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर के प्रेम आफिस मे उत्तर पश्चिम रेलवे मज़दूर संघ बीकानेर (UPRMS) के पदाधिकारियो ने UPRMS को छोड़ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन(NWREU) के जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास के समक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण की । इस मे UPRMS छोड़ आये श्री आशु सिंह सोलंकी सहायक मंडल सचिव UPRMS ,श्रीमती निर्मला देवी, श्री मनोज मारू, पदाधिकारियों के साथ शहजाद अली, अशोक सिंह, दीपक कुमार,प्रदीप सिंह, जुगल किशोर, नासिर अहमद, इकराम ,सोमवीर, रजाक, नरेश कुमार,मदन ,सुनील आदि बहुत से साथियो ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की सदस्यता ली इस पर कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष , कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव ,कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर, कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ़ ने NWREU की सदस्यता लेने वाले सभी साथियो का माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
UPRMS छोड़ आये साथी श्री आशु सिंह का आज जन्मदिन पर केक काटा ओर इस की बधाई दी।
इस मे दीन दयाल , फ़िरोज़ खान ,जितेंद्र विश्वकर्मा,पवन कुमार बीकानेरी, सोंनु कुमार, नवीन, देवेंद्र, राजेन्द्र,प्रभाकर गहलोत,जे साथ बहुत से साथी मौजूद रहे।