नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले सात लोगों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या चार थी। मंगलवार को यह संख्या बढ़कर सात हो गई है।

वहीं 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं। उपद्रवियों मंगलवार सुबह कई गाड़ियों समेत 5 बाइकों और दुकानों में भी आग लगा दी। वहीं दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा लूटपाट की भी खबरें हैं। गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। बता दें कि सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में काफी हिंसा हुई। इसके बाद दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई।