

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के एक मंत्री की प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर मंत्री ने प्रवासी मजदूरों की तुलना चोर और डकैत से कर डाली प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि इन प्रवासी मजदूरों को सरकार खाना पानी दे रही है इसके बावजूद य़े मजदूर खेतों से चोर डकैत की तरह होकर जा रहे हैं इस दौरान मंत्री ने प्रशासन और पुलिस का बचाव भी किया इस बीच शासन और प्रशासन के बीच मजदूर हमेशा की तरह फंसा हुआ दिख रहा है उदयभान यूपी सरकार में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग के राज्यमंत्री हैं


– विपक्षी दलों ने मंत्री को घेरा:
योगी सरकार के मंत्री के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है कहा कि इस तरह का बयान मज़दूरों की ग़रीबी का उपहास करने जैसा है जनप्रतिनिधि अगर इन्हें खाना खिला रहे हैं तो वो किसी भी तरह का एहसान नहीं कर रहे उन्होंने इस तरह के बयान को शर्मनाक बताया-
