बीकानेर, । उपनगर गंगाशहर के इन्दोरिया परिवार से सुरेन्द्र कुमार इन्दोरिया को एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया बाफना स्कूल के सीईओ डॉ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि बीकानेर के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ काफी वर्षों से जुड़े सुरेन्द्र कुमार इन्दोरिया, जिनको उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा वायु सेना मेडल एवं अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है, को एयर वाईस मार्शल से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है । वे एयर फोर्स हैड क्वाटर, दिल्ली में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑपरेशंस ( ट्रांसपोर्ट व हेलीकॉप्टर) में अभी कार्यरत हैं तथा आगामी कुछ दिनों में उनको नवीन जिम्मेदारियाँ सौंपी जायेगी ।
वर्तमान जिम्मेदारी के रूप में कोविड-19 से संबंधित सभी तरह के ट्रांसपोर्टेशन चाहे वह जरूरी सामान हो या हम सबकी चहेती कोविड-19 वैक्सीन को सभी जगहों पर पहुंचाने का कार्य आपकी देखरेख में हो रहा है।
भारतीय वायु सेना में अपनी 35 वर्षों की सेवा के दौरान इन्दोरिया ने विभिन्न लड़ाकू, परिवहन और ट्रेनर विमानों को उड़ाया और लगभग 6000 घंटों से ज्यादा का उड़ान अनुभव प्राप्त किया। श्री इंदौरिया विभिन्न प्रकार के विमान जैसे ए अन -32, मिग-21 मिग – 23 यूबी, मिग -27, एचपीटी 32, एचजेटी 16, इसकारा, डीओ 228 उड़ाने में महारत हासिल है । अपने सेवाकाल में आपने डायरेक्टर ट्रेनिंग, प्रित्तिपल डायरेक्टर ऑपरेशंस ट्रांसपोर्ट, एयर ऑफिसर कमांडिंग वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ के पदों के पर भी बखूबी कार्य किया ।।
इण्डोनेशिया में ज्वाईट स्टाफ कोर्स व सी ए डब्लू, हैदराबाद से हायर कमाण्ड कोर्स कर चुके इन्दोरिया की शुरूआती पोस्टिंग नाल एयर फोर्स स्टेशन बीकानेर में रही है । इन्दोरिया को 2012 में वायु सेना पदक से नवाजा गया था तथा 2018 में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है । कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनको बहुत सराहा गया । वर्ष 2013 में उत्तराखंड और वर्ष 2015 में जम्मू कश्मीर में आई प्राकृतिक
आपदाओं के दौरान भी अपने उत्कृष्ट सेवाएं दी ।
एयर मार्शल इन्दोरिया का परिवार बीकानेर के गंगाशहर में निवास करता है तथा बड़े भाई स्व. श्री विजय कुमार इन्दोरिया, नेवेली लिग्नाईट कोर्पोरेशन, बरसिंहसर में कार्यरत थे।