मैहर (म.प़.) (ओम एक्सप्रेस )।
मैहर।स्थानीय चौपडा काम्पलेक्स स्थित सेन्ट्रल बैक मे कार्यरत अधीनस्थो की गैर जबाबदेही और बदतमीजी के चलते आम उपभोक्ताओ को उचित समय पर जहा बैक की सेवाये मुहैया नही हो पाती वही कथित कर्मचारियो की अकड और लाठसाहिबी से अपमानित भी होना पडता है।
उक्त आशय का आरोप लगाते हुये वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार गौतम ने कहा है कि बैक को भी अपने संचालन के लिये उपभोक्ताओ की आवश्यकता और गर्ज होती है। बैक का काम है कि उपभोक्ताओ के साथ शालीनता का ब्यवहार करे तथा बैकिग नियम कायदो की जानकारी देते हुये उपभोक्ता की मदत करे ,लेकिन सेन्ट्रल बैक मैहर की अपवादजनित कार्यप्रणाली के कारण आम आदमी बैक इस बैक मे जाने से अब परहेज कर रहा है।
श्री गौतम ने आगे कहा कि अपने अधीनस्थो की आम उपभोक्ताओ के साथ की जा रही हरकतो से वाकिब होते हुये भी ब्रान्च मैनेजर मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहे है,जिससे स्वयमेव सिध्द होता है कि या तो वे उक्त बैक मे आततायी और नासमझ अधीनस्थो की टीम बना रहे है अथवा अपनी जिम्मेवारी को दरकिनार कर बैक की साख पर जानबूझकर बट्टा लगाना चाहते है।