जींद पुलिस को मिली होंडा कम्पनी से 25 अत्याधुनिक तकनीक युक्त मोटर साइकिलें
जींद पुलिस तंग गलियों व दुर्गम जगहों पर चंद मिनटों में पंहुचेंगी, अपराध पर लगेगा अंकुश,
राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय कम्पनियां करें हरियाणा में उद्योग स्थापित : दुष्यंत चौटाला
हरियाणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार के दिन जींद पुलिस को होंडा कम्पनी की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 25 मोटरसाइकिलों की नई सौगात दी हैं । उन्होंने स्थानीय पुलिस लाईन के बारात घर से मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीसी डॉ० आदित्य दहिया, डीआईजी अश्विन शैणवी, होंडा कम्पनी के निदेशक हरभजन सिंह व जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग को यह मोटरसाइकिलें मिलने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। मोटरसाइकिलों के माध्यम से शहर व गांव की तंग गलियों एवं दुर्गम स्थलों पर आसानी से पुलिस की पंहुच बन जाएगी और अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग और मजबूत होगी, सड़क दूर्घटना होने पर पुलिस तुरन्त मौके पर पंहुचेगी जिससे घायलों की जान बचाने में भी यह मोटरसाइकिलें काफी कारगर साबित होंगी क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि सड़कों पर भीड़भाड़ होने से गाडियां आसानी से मौके पर नहीं पंहुच पाती हैं।
होंडा कम्पनी के निदेशक हरभजन सिंह ने कहा कि कम्पनी द्वारा पुलिस विभाग को हरियाणा में 225 मोटरसाइकिल दिए जा चुके है और आगामी दिनों में और जिलों में भी बाईक दिए जाएग ।ेंदिए जाएगें। देश के तीन नैशनल हाई-वे कुण्डली से अम्बाला तक 1० किलोमीटर के अन्तराल में 2० पुलिस बूथ बनाए गए है, साथ ही गुरूग्राम से रिवाडी हाई-वे पर 13,वहीं फरीदाबाद से पलवल हाईवे पर 12 पुलिस बूथ स्थापित करवाएं है। जिनमें दो शिफ्टों पर 4 कर्मचारी लगाए गए जिन्होंने इन तीनों हाई-वे पर सड़क दुर्घटना में घायल लगभग 35०० लोगों को फस्ट एड देकर बचाने का काम किया है। इसके साथ ही देश भर में फलाईंग ट्रेनिंग के लिए 25 महिलाओं को अधिकृत किया हुआ है जिनमें 8 महिलाएं हरियाणा की है। यह प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।