

आजकल कई लोग किसी संस्था के बैनर तले, कई मीडिया ग्रुप भी अपने बैनर तले, कई लोग ऑर्गेनाइजेशन बना लेते हैं और आपको एक पत्र भेजते हैं कि आप अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। हम आपको निम्न उपाधि प्रदान करने जा रहे हैं उस पत्र में कई लोगों को उपाधि देते हुए कुछ नामचिन नेताओं के फोटो भी होंगे साथ में एक पत्रक होगा जिसमे आपकी उपलब्धि आपको बायोडाटा के रूप में भरकर देना होगी। आप पत्रक भरकर भेजेंगे तो आप को एक पत्र फिर प्राप्त होगा उसमें सूचना होगी कि इस कार्यक्रम में आप को उपाधि प्रदान की जाएगी कृपया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर भेजें जिसकी फीस 10 से 25 हजार और विदेशी लोग डॉलर में आपसे फिस मांगेंगे। शर्त रहेगी रजिस्ट्रेशन होने पर ही उपाधि दी जाएगी। फिस मे कार्यक्रम वाले दिन रहना, वीडियो वगैरा आदि का खर्चा शामिल है। ऐसे लोग एक कार्यक्रम आयोजित कर 15 से 20 लोगों को उपाधि दे देते और आसानी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। हमारे यहा नेता तो बहुत फुर्सत में मिल जाते हैं जो कार्यक्रम में आ जाते हैं उपाधि का मोमेंटो और सर्टिफिकेट का कोई बड़ा खर्च नहीं होता। जब आप रजिस्ट्रेशन फिस देने को तैयार नहीं होते हैं तो वह आपको फिर संपर्क नहीं करेंगे। याने आपके ज्ञान पर उपाधि नहीं मिल रही है यह उपाधि पैसे देने पर मिल रही है।
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद्)
