पटना ,अनमोल कुमार ।
उप मुख्‍यमंत्री रेणु देवी ने यूपीएससी की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने पर बिहार के शुभम कुमार सहित टॉप टेन रैंकिंग में शामिल जमुई के प्रवीण कुमार और समस्तीपुर के सत्यम गांधी को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि बिहारी प्रतिभा की गूंज कहां नहीं है। करीब दो दशक बाद प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर शुभम कुमार ने बिहार का गौरव बढ़ाया है। यूपीएससी की परीक्षा में टॉप टेन में बिहार के तीन छात्रों ने जगह बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है। ये बिहार के नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मैं यूपीएससी परीक्षा में बिहार के छात्रों की सफलता से अभिभूत हूं।
रेणु देवी ने कहा कि सिविल सेवा में बिहारी मेधा को बढ़ावा देने के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने 2018-19 में मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्सााहन योजना शुरू की है। इसके तहत बीपीएससी और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए क्रमश: 50,000 और एक लाख की एकमुश्त सहायता राशि देती है। इस योजना के तहत अब तक 3508 छात्र-छात्राओं को सहायता दी गई है।