भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने किया ऐलान, पीएम मोदी ने फिर चौंकाया


नई दिल्ली : पीएम मोदी ने एक बार चौंकाया जब भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में धनखड़ के नाम पर मुहर लग गई। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम का ऐलान किया। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं। आज दोपहर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हुई थी। इससे पहले दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भाजपा के दिल्ली हेडक्वॉर्टर पहुंचे। अभी तक सियासी गलियारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, शिवराज सिंह चौहान समेत आधे दर्जन नाम चर्चा में थे। नकवी का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा था लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली हमेशा चौंकाने की रही तो उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर भी उन्होंने एक बार चौंका दिया। जगदीप धनकड़ के उम्मीदवार होने से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लगेगा। क्योंकि राज्यपाल धनकड़ से उनकी तनातनी जग जाहिर है।
