बीकानेर । नागरिकों को शुद्ध डेयरी उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिए उरमूल डेयरी कमर कसते हुए आक्रामक मार्केटिंग का अभियान चलाने
जा रही है जिसमें डेयरी बूथ संचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि से लेकर डेयरी के रसगुल्ला, गुलाबजामुन एवं सोन पापड़ी जैसे प्रीेमियम प्रॉडक्ट्स की पूरे राज्य में रिटेल डीलरशिप की चेन स्थापना तक शामिल है वहीं अब डेयरी में कार्मिकों को परफॉर्मेंस बेस्ड टास्कभी दी जायेगी जिसमें दिये गये टार्गेट कोहासिल करना होगा।

उरमूल के प्रबंध संचालक एस.एन.पुरोहित ने शुक्रवार को यहांसंवाददाताओं को बताया कि उरमूल डेयरी के बीकानेर मेंकरीब 800 बूथ हैं जिनमें सक्रिय केवल 156 हैं बाकी सब निष्क्रिय हैं यानी वहां उरमूल के प्रॉडक्ट्स की अपेक्षित बिक्री नहीं है।

इसे संज्ञान में लेते हुए उरमूल ने इन निष्क्रिय बूथ संचालकों को अल्टीमेटम जारी किया है कि या तो उरमूल उत्पादों

की बिक्री अपेक्षानुरूप बढ़ाएं वर्ना उनके बूथ निरस्त किए जाएंगे। उरमूल एमडी ने बताया कि हमने वर्क कल्चर कोवल्र्ड स्टैण्डर्ड बनाने के लिए न सिर्फउरमूल में मार्केटिंग एसपटर््स कोशामिल किया है अपितु कार्मिकों को भी
टार्गेट देकर उन्हें एचीव करने के लिएप्रोत्साहित करने की योजना बनाई है।

इससे निश्चित रूप से उरमूल में कार्यप्रणाली बेहतर होगी और वह
प्रतिस्पर्धा कर सकेगी।

रिटेल डीलरशिप की चेन बनाएंगे
उरमूल के प्रबंध संचालक श्री एस.एन. पुरोहित ने बताया कि
जल्द ही हमारे मिठाई प्रॉडट्स जैसे रसगुल्ला, गुलाबजामुन एवं
सोनपापड़ी के लिए पूरे राजस्थान में डीलर्स बनाए जाएंगे जिसके
लिए जल्द टेंडर जारी किए जाएंगे। उमीद है कि इसस बीकानेर में बनने वाली ये मिठाइयां राज्य के कोने कोने में पहुँच जाएंगी।

आरसीडीएफ को भेजा प्रस्ताव
ज्ञातव्य है कि अभी उरमूल में संचालक मंडल नहीं है-इसे देखते हुए उरमूल प्रशासन ने आरसीडीएफ को प्रस्ताव भेजा
है कि दूध की दरों में समयानुरूप परिवर्तन किया जाए ताकि दूधकी बिक्री बढ़े और उरमूल कंपीटिशन करने में सक्षम हो सके।
डेयरी बूथों को प्रोत्साहन की योजनाएं एमडी.श्री पुरोहित ने बताया कि उरमूल डेयरी के बूथ संचालकोंके लिए भी हमारी मार्केटिंग टीम नई प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आरही है। अभी उन्हें घर घर जाकर बंधी का दूध सप्लाई करने पर अलग से प्रोत्साहन राशि देने पर विचार किया जा रहा है।

बूथों पर लगेगी रेट लिस्ट उरमूल डेयरी के सभी बूथों पर इसके सभी प्रॉडट्स की रेट लिस्ट चस्पाँ की जायेगी ताकि आम जन को डेयरी प्रॉडट की रेट पता रहे और बूथ संचालकों को भी वाजिब रेट आसानी से मिल सके। उरमूल की इस रेट लिस्ट का डेयरी एम.डी.मार्केटिंग टीम ने विमोचन भी किया।

– जल्द फिर से चलेगा बीकानेर में

‘दूध का दूध पानी का पानी’ अभियान उरमूल डेयरी ने कुछ समय पहले बीकानेर नगर में ‘दूध
का दूध पानी का पानी’ अभियान चलाया था जिसके तहत नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकरनागरिको के समक्ष उनके द्वारा उपयोग में लिये जा रहे दूध (उरमूल के इतर) का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाता था। उस समय अभियान में यह सामने आया था कि बीकानेर में नकली और सिंथेटिक दूध की भरमार थी।

उरमूल तथा एक अन्य निजी डेयरी को छोड़कर कमोबेश सभी
दूध के सैपल्स बुरी तरह फेल हुए थे। बल्कि कुछ जगह तोउपभोक्ता ऐसा दूध पी रहे थे जो उनके जीवन के लिए हानिकारकथा। डेयरी एमडी. श्री पुरोहित ने बताया कि ऐसा ही अभियान
हम फिर शुरू करने जा रहे हैं जिसमें नागरिकों के समक्ष ही उनके द्वारा उपयोग में लिये जा रहे दूध की जाँच की जायेगी और यहसामने आयेगा कि वे दूध के नाम पर आखिर क्या पी रहे हैं?

You missed