बीकानेर।स्वर्गीय उर्मिला देवी मालू की स्मृति में वृक्षारोपण किया मीराबाई के धोरे पर सुजानदेसर में रखा गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिसमें खेजड़ी बड़ पीपल बकेण आदि के पौधे लगाए गए पौधे लगाने वालों में शर्मिला जैन, मनोज कुमार लुणावत, प्रमोद नाटा, राजेश गोयल, श्वेता लुणावत ,सीमा जैन, चांदमल भाटी,आनंद भाटी, धर्मचंद बेद, ओम प्रकाश गहलोत ,अशोक कुमार सेन आदि ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भागीरथ नंदनी ब्लॉक में किया गया कार्यक्रम से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर 31 जुलाई से चल रहा है।