बीकानेर, । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत अन्तर्गत राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय सियाणा भाटियान को समन्वयन से मुक्त करने के आदेश, कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी कर दिये गये है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, ग्राम पंचायत सियाणा भाटियान के निवासियों द्वारा लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी कि, राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय को समन्वयन से मुक्त किया जावें ताकि बालिकाओं को अधिक दूरी पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने की विवशता से मुक्ति मिल सकें, इस पर उनके द्वारा शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला को बालिकाओं की समस्या से अवगत करवाते हुये इस विद्यालय को समन्वयन से मुक्त करवाने का आग्रह किया गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही के माध्यम से विद्यालय को डीमर्ज घोषित किया जाकर क्षेत्र की बालिकाओं एवं अभिभावकों को महत्वपूर्ण सौगात दी गई है, जिसके लिये वे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के आभारी है। ग्राम पंचायत सियाणा भाटियान के अभिभावकों एवं निवासियों द्वारा बालिका विद्यालय को समन्वयन से मुक्त किये जाने पर हर्ष जताते हुये ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया।