– अनमोल कुमार

वाराणसी ।उत्तर प्रदेश के रामनगर थाना क्षेत्र ने सुजानगढ़ चौकी के सामने लगे एक एंबुलेंस में तीन युवक को एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश राय के मुताबिक एंबुलेंस बनारस के मंडुआडीह इलाके के एक निजी अस्पताल का था जो काफी दिनों से यहां लगा हुआ था. कुछ लोगों का कहना है कि कई दिनों से एंबुलेंस को हिलता डुलता देखा गया है एक तरफ जहां लोग कोरोना से आक्रांत हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह की रंगरेलियां शर्मसार करती है. 1 सप्ताह पूर्व बनारस नहीं बैंकॉक से लाया गया एक युवती के साथ रंगरेलियां का मामला प्रकाश में आया था.

You missed