जयपुर। एकमयोगा के योगाचार्य ढाका राम सापकोटा ने बताया कि सन् 2015 में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा हुई और तय किया गया हर वर्ष 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा। यह घोषणा योग के क्षेत्र में एक क्रांति की तरह साबित हुई। घर घर योग का प्रचार प्रसार हुआ। “एकमयोगा अकादमी” जो एक योग शिक्षक तैयार करने वाली संस्था है ने भी हर वर्ष योग के क्षेत्र में नए नए आयाम स्थापित किए। लेकिन इस वर्ष इस दिन को और भी कुछ विशेष तरह से मनाने का फ़ैसला किया। कह सकते है पूरा एक उत्सव हो योग दिवस। 21 जून 21 घंटे 21 एक्सपर्ट योग शिक्षक व साथ देने के लिए 100 से अधिक योग शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन लाइव
प्रात: 3:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक इन 21 घंटे व इस कार्यक्रम का नाम दिया है “होलस्टिक योग फ़ॉर फैमिली”
इस कार्यक्रम में पूरे दिन अलग अलग समय में किए जाने वाले योग के आसनों को विशेषज्ञों द्वारा किया व सिखाया जाएगा। जैसे सुबह 4-5 प्रार्थना व सूर्य नमस्कार, 5-6 बजे नींद से उठने के पश्चात् बिस्तर पर ही किए जा सकने वाले आसन 6-7 योगाचार्य ढाकाराम (बालयोगी) द्वारा योग की बारीकियों जो रोग के उपचार में महत्वपूर्ण योग, 7-8 वजन को कम करने में सहायक योग आसन। कह सकते है पूरे दिन हर घंटे अलग अलग विषय पर योग। वो योग आसन जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देते है। बच्चों ने कैसे योगा करना चाहिए। एक ग्रहणी के लिए किस तरह की शारीरिक समस्या व योग आसन से निदान। योगा फ़ोर पेरेंट, अधिक ऊम्र वाले युवा कैसे अपने को फ़िट रखे। ऑफ़िस जाने वाले कैसे अपनी ऑफ़िस की कुर्सी पर ही योगा कर सकते है। कह सकते है एक व्यक्ति योगमय जीवन कैसे जिये उसका पूरा पूरा समायोजन इस योग दिवस के दिन “एकमयोगा” जनता के लिए ऑनलाईन प्रस्तुत कर रहा है। इस कार्यक्रम का फ़ेसबुक, यूट्यूब पर भी पूरे 21 घंटे सीधा प्रसारण होगा।
‘एकमयोगा अकादमी” के संस्थापक सम्प्रति सिंघवी (मोबाइल नंबर 7374888111 www.ekamyoga.com) ने बताया कि लगभग 2 लाख से अधिक श्रोता/दर्शक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों जैसे मणिपाल, एमिटी, जेईसीआरसी, सामाजिक संस्थाओं जैसे जीतो, बीजेएस, रोटरी, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद , कई इंडुस्ट्रीज़ एसोसिएशन व चैम्बर ओफ़ कॉमर्स जैसे पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स, फ़िक़्क़ी, सीआईआई, बीएनाई व कई संस्था के सदस्यों, शिक्षार्थी आदि के कार्यक्रम में विभिन्न ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर जुड़ेंगे।