प्रतिनिधि सुनील ज्ञानदेव भोसले पुणे

महाराष्ट्र राज्य एक्यूपंक्चर परिषद द्वारा आयोजित एक्यूपंक्चर पेशेवरों के लिए पात्रता परीक्षा महाराष्ट्र में सुचारू रूप से आयोजित की गई । परिषद द्वारा रविवार 10 अक्टूबर, 2021 इस तरहकी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर एक्यूपंक्चर प्रोफेशनल्स को सुखद राहत दी गई है । परिषद ने एक्यूपंक्चर प्रोफेशनल्स की उम्र और अनुभव को देखते हुए बेहद सरल तरीके से इस तरहकी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी । बदलापुर के डॉ प्रविण निचत ने एक्यूपंक्चर प्रोफेशनल्स की ओर से परिषद का आभार जताया। डॉ बेहरामजी और उनकी टीम को दिल से धन्यवाद ।