-: जोधपुर से चौटाला आते वक्त हरियाणा एसटीएफ के हत्थे चढ़े

जोधपुर । ओसियां से चौटाला (हरियाणा) तक अंतरराज्जीय सीमा पार करते हुए करीब 1900 किमी. का आवागमन तय कर दो व्यक्ती कार में एक किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर पहुंच गए। लेकिन हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़ गए। इनकी पहचान वार्ड 23 संगरिया निवासी वेदप्रकाश (30) व पड़ौसी गांव चौटाला के कांकरिया बास निवासी रामचंद्र (35) के रुप में हुई। एसटीएफ टीम के अनुसार दोनों जोधपुर के ओसियां से डेढ़ लाख रुपए में अफीम खरीदकर लाए थे और आगे दुगुनी कीमत पर बेचना था। आरोपी कार से 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। संगरिया-डबवाली मार्ग पर रविवार शाम चौटाला बस अड्डा पर हरियाणा नंबर इटियोस कार में अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ एसआइ महेंद्रसिंह के निर्देश पर पुलिस चौकी चौटाला ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा के समक्ष पेश कर उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस के अनुसार रामचंद्र चौटाला के पूर्व सरपंच कृष्ण विश्नोई का बेटा है। वह करीब दस सालों से चौटाला आइटीआइ में माली है। करीब चार साल पहले 100 ग्राम अफीम समेत राजस्थान में पकड़ा गया, लेकिन बरी हो गया। वेदप्रकाश संगरिया में कार चालक है। उसके पिता विश्वामित्र विश्रोई निजी बस चलाते हैं। एसटीएफ हिसार एसआइ महेंद्र सिंह का कहना है लॉकडाऊन में एक किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने बिना ईपास के जोधपुर जाकर वापिस चौटाला आना गंभीर मामला है। हैरतअंगेज है कि रास्ते पर कहीं चैकिंग तक नहीं हुई। वे 2-3 बार ओसियां से अफीम ला चुके हैं। अब मुख्य सप्लायर को धर दबोचने के साथ पुलिस चोर रास्तों का खाका तैयार करेगी। एएसआइ बलजीत सिंह, कांस्टेबल विजय, विवेक व जलौरा सिंह कार्रवाई दौरान शामिल थे।