– एक घर एक पौधा अभियान में हम्मीरपुरा में लगाएं 15 पौधे, शहर में अब तक लगे 640 पौधे
बाड़मेर । बाड़मेर शहर को हरा-भरा बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से चलाएं जा रहे अभियान एक घर एक पौधा के तहत् गुरूवार को वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली, ठेकेदार अशोक धारीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में हम्मीरपुरा में 15 पौधे लगाएं गए ।
वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली ने कहा कि बाड़मेर शहर में सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से अभियान एक घर एक पौधा के माध्यम से पिछले चार माह से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । एक घर एक पौधा अभियान बाड़मेर शहर के लिए ऐतिहासिक व वरदान साबित होगा ।
एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधे हमारे परिवेश की सबसे पहली जरूरत है । पौधे पर्यावरण को शुद्ध और बेहतर बनाने का कार्य करते है । अमन ने कहा कि अब तक शहरी क्षेत्र में तकरीबन 640 से अधिक पौधे लगाएं जा चुके है । वही आगामी सितम्बर माह में 500 से अधिक पौधे लगाये जायेंगें ।
एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े रमेश बोहरा व प्रेम भंसाली ने बताया कि पौधारोपण के दौरान जोगेन्द्र वड़ेरा, हरीश बोथरा, साहित्यकार ओम अंकुर ओम, संजय संखलेचा, प्रदीप जैन, पुखराज सिंघवीं, राकेश सिंघवीं, दिनेश बोहरा, गौरव बोहरा सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।