बीकानेर/बीकानेर पश्चिम क्षेत्र मुरलीधर व्यास नगर रोड़ स्थित शाला विवेक बाल निकेतन सैकेण्डरी विद्यालय में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यापक पवन राठी ने प्रेस-नोट जारी करते हुए बताया कि शाला ने अपने 40 वर्ष के इतिहास में एक नया आयाम स्थापित करते हुए प्रथम बार इस मेले का आयोजन किया है। विज्ञान मेले के प्रमुख संयोजक मोहित आहुजा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के मेले का आयोजन का विचार आया और जिसमें बच्चों ने रूचि लेते हुए व अध्यापकों के सहयोग से इसमें अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए इसे सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर इस प्रदर्शनी का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर शाला के अध्यापक मो. यूसुफ शेख, घनश्याम गहलोत, श्रीमती सुनीता अनेजा, मनोज छींपा, पवन राठी, निलेश अनेजा, प्रदीप सिह राजपुरोहित, रामप्रसाद स्वामी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।