रिपोर्ट अनमोल कुमार …..

नवादा। बिहार के नवादा जिला अंतर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्ती ग्राम में एक 25 वर्षीय नवविवाहिता नसरीन परवीन की गला दबाकर हत्या कर दी गई ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के भाई पटना निवासी शाहिद अब्दुल्ला ने बताया है कि उसकी बहन का शादी 28 फरवरी 20 21 को हुआ था उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा मैं ऐसा संभव दहेज भी दी थी परंतु ससुराल वाले लगातार कुछ ना कुछ हमेशा दहेज के मांगते रहते थे और उसकी बहन की बेरहमी से पिटाई और प्रताड़ना दिया करते थे आज प्रातः क्या उसका भाई सो कर उठा तो फोन आया तुम्हारी बहन ने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया बदमाश भाई जल्दी में बहन का ससुराल पहुंचा और पुलिस को उसके ससुराल वालों द्वारा हत्या करना का मामला दर्ज कराया पुलिस लाश को कब्जे में ले लिया अनुसंधान जारी है